JSSC CGL परीक्षा का Final Answer Key जारी, अमर बाउरी ने सरकार आने पर सीबीआई जाँच का दिया भरोसा
JSSC CGL Final Answer Key: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा का Final Answer Key आज जारी कर दिया है. अभ्यर्थी JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर answer key चेक कर सकते हैं.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने Answer Key के विरुद्ध अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों की विशेषज्ञों की समिति द्वारा पुर्नसमीक्षा के बाद यह Final Answer Key जारी किया है. उक्त ऑनलाइन आपत्ति में कुछ विषयों के कुछ प्रश्नों की उत्तर कुंजी को संशोधित करने का परामर्श दिया गया था.
कैसे चेक करें Final Answer Key
Final Answer key चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाना होगा.
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थियों को Important Links सेक्शन के Menu Answer Key पर क्लिक करना होगा.
Answer key menu के Final Answer Key पर क्लिक करना होगा.
जिस पर क्लिक कर अभ्यर्थी Final Answer Key डाउनलोड कर लें.
अमर बाउरी ने किया ट्वीट भाजपा की सरकार में अनिमितताओं की करायी जाएगी सीबीआई जाँच
अमर बाउरी ने अपने X पर लिखा कि “हेमंत जी” यह हड़बड़ी बहुत भारी पड़ेगा ! युवा विरोधी हेमंत सरकार के निक्कम्मेपन की पराकाष्ठा देखिए अनेकों अनियमितताओं के बीच JSSC-CGL परीक्षा की फाइनल ANSWER KEY जारी कर दी गयी है. मैं राज्य के युवाओं को भरोसा देना चाहता हूं : भाजपा की सरकार बनेगी और इन सभी अनियमितताओं की CBI जांच कराई जाएगी, कोई दोषी बचेगा नहीं.