झारखंड का डिजिटल युग की ओर बढ़ते कदम, कौशल विकास और रोजगार का खोलेगा नया द्वार- हेमंत सोरेन
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने तकनीकी और डिजिटल क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रांची के नामकुम में स्थित अत्याधुनिक आईटी टावर परियोजना को राज्य को डिजिटल युग की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है. इस पहल का उद्देश्य न केवल राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना भी है.
इस परियोजना की प्रशंसा करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आईटी टावर झारखंड के युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार का नया द्वार खोलेगा. यह परियोजना राज्य को तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी बनाने में मदद करेगी और राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
इस आईटी टावर को झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA) की देखरेख में विकसित किया गया है और यह तकनीकी और डिजिटल व्यवसायों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में काम करेगा. आईटी टावर की संरचना G+5 मंजिल है, और इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 40,000 वर्ग फीट है.
30 साल की लीज का प्रावधान
झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA), रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रतिष्ठित संगठनों और योग्य IT/ITES क्षेत्र की संस्थाओं से IT टावर के दीर्घकालिक पट्टे (30 साल के लिए) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तय की गई है.
इस पहल के माध्यम से राज्य सरकार राज्य को डिजिटल रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. IT टावर न केवल रांची बल्कि पूरे राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
