Jharkhand Weather : कल तक गर्मी से राहत, 25 अप्रैल से फिर Heat Wave, येलो अलर्ट जारी
Ranchi : राज्य समेत राजधानीवासियों को सोमवार से गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान की मानें तो आज भी यानी 23 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहने, तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि 25 अप्रैल से फिर लू चल सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है उनमें खूंटी, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, रांची, गुमला, बोकारो, रामगढ़ और सिमडेगा शामिल हैं. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गोड्डा, देवघर, पाकुड़ और साहिबगंज में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.
24 अप्रैल से फिर गर्मी बढ़ेगी
24 अप्रैल से एक बार फिर अधिकतम तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ सकती है. अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक 25 अप्रैल से जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज इलाके में हीट वेव चलेगी. इससे जीवन पर असर पड़ सकता है.