Jharkhand Weather: झारखंड में सर्दी का डबल अटैक, अभी और गिरेगा पारा, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
Ranchi : झारखंड में मौसम विभाग ने बुधवार से मौसम साफ होने और ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 3 दिनों से जनजीवन प्रभावित था. ऊपर से बेमौसम बारिश ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है. बुधवार से कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है.
तीन से पांच डिग्री तक गिर सकता है तापमान
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बुधवार से मौसम साफ हो जाएगा. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. जिससे सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड महसूस होगी. उत्तर भारत में कई जगहों पर बर्फबारी भी हुई है. इसका असर देखने को मिलेगा.
इन इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञानियों ने बुधवार से कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिन इलाकों में कोहरा छाया रहेगा, उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. इसलिए सुबह और शाम के समय वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. खासकर पहाड़ी इलाकों में सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
आने वाले दिनों में झारखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 10 और 11 को सुबह में कई जगहों पर घना कोहरा छा सकता है. अगले तीन दिनों में पारा तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह के समय सावधानी से घर से बाहर निकलें. अगले पांच दिनों तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.