JHARKHANDLATEST NEWS

Jharkhand Weather : चिलचिलाती गर्मी से हाल हुआ बेहाल,  रात में उमस ने बढ़ाई परेशानी

Spread the love

Ranchi : झारखंड में एक बार फिर भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल हो गया है. दिन में चिलचिलाती गर्मी रूला रही है तो रात में उमस ने परेशानी बढ़ा दी है. बात करें मंगलवार की तो सुबह से ही धूप से लोग परेशान रहें. दोपहर में घरों से बाहर निकलने वालों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग भी हर दिन बारिश की भविष्यवाणी कर रहा है. इस बीच कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो रही है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है.

शाम होते ही उमड़ने लगते हैं बादल

पिछले 15 दिनों की बात करें तो शाम होते ही बादल उमड़ने लगते हैं. इस बीच तेज हवाएं भी चलती हैं. इसके बाद फिर से गर्मी लोगों को रुलाने लगती है.

बिजली की आंख-मिचौली जारी

इस भीषण गर्मी में बिजली की भी आंख मिचौली जारी है. इस बारे में विभाग के अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं. खास तौर पर गृहणियों को काफी परेशानी होती है.

धीरे-धीरे बढ़ रहा है तापमान

तापमान अब फिर से चढ़ने लगा है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां 34.7 डिग्री, जमशेदपुर 37 डिग्री पर है. सबसे ज्यादा तापमान 41.5 डिग्री डाल्टनगंज में है.

भीषण गर्मी व लू से परेशान लोग घरों में ही दुबके रहे

10 बजे के बाद धूप में निकलने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे अधिक देर धूप में रहे तो शरीर जलने लगेगा. गर्म हवा व लू के थपेड़ों के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. भीषण गर्मी व लू से परेशान अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे.

इसे भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को मैजिक वाहन ने रौंदा, एसआई समेत 3 घायल, बाल-बाल बचे मजिस्ट्रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *