Jharkhand Weather : झारखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड, कांके में जमीं ओस की बूंदे, मैक्लूस्कीगंज का पारा 1 डिग्री के करीब
Jharkhand Weather : कश्मीर और शिमला में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में दिख रहा है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. धूप में भी बर्फीली हवा से राहत नहीं मिल रही है. हवा सीधे हड्डियों को छू रही है.
झारखंड के सभी जिलों का तापमान 10 डिग्री से कम
बात करें झारखंड के लगभग सभी जिलों का तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है. इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ रहा है. सुबह-शाम सड़कें सुनसान हो रही हैं. सोमवार को भी राजधानी के शहरी इलाकों का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कांके का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. कांके में कई जगहों पर जमी ओस की बूंदें सुबह में कांके के कई इलाकों में ओस की बूंदें जमी देखी गईं. वहीं, मैक्लुस्कीगंज में पारा एक डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
20 को बादल व बारिश का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि 20 व 21 दिसंबर को कोल्हान क्षेत्र में कई जगहों पर बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में बादल छाए रह सकते हैं. कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है. बादलों के कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. बादलों व बारिश के कारण घना कोहरा भी छा सकता है. 22 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है.