JHARKHANDKODERMALATEST NEWS

झारखंड: पुलिस ड्राइवर ने सल्फास खाकर दी जान, चार अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Spread the love

झारखंड के कोडरमा जिले में पुलिस लाइन में तैनात ड्राइवर ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 42 वर्षीय मंसूर अली के रूप में हुई है. मरने से पहले उसने एक वीडियो जारी कर चार पुलिस अधिकारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया.

बैरक में खाई सल्फास, अस्पताल ले जाते वक्त बिगड़ी हालत

जानकारी के मुताबिक, मंसूर अली ने जहर खाने के बाद बैरक में मौजूद अपने साथियों को कॉल कर घटना की जानकारी दी. साथी पुलिसकर्मी तुरंत पहुंचे और उसे सदर अस्पताल कोडरमा ले गए। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मंसूर को रांची रिम्स रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

बार-बार निलंबन से परेशान था मंसूर

बताया जा रहा है कि मंसूर अली पिछले तीन महीने से निलंबित था और चार महीने में दो बार निलंबन झेल चुका था. आत्महत्या से पहले जारी वीडियो में उसने जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, अरविंद हांसदा और रमेश मरांडी पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठे कारण बताकर उसे बार-बार निलंबित करवाया.

मंसूर ने वीडियो में साफ कहा – “मेरी मौत का जिम्मेदार बबलू सिंह और ओम प्रकाश यादव होंगे”

पुलिस अधिकारियों ने लगाए उलटे आरोप

इस मामले पर मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने कहा कि मंसूर अपने काम में लापरवाह था और कई बार शिकायतें आई थीं कि वह ड्यूटी के दौरान शराब पीता था. जांच में ये आरोप सही पाए जाने पर ही उसका निलंबन किया गया था. हालांकि, डीएसपी ने यह भी कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है.

घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब सबकी नजर इस पर है कि जांच के बाद अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है और क्या मंसूर अली के आरोप सही साबित होते हैं.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *