BlogJHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

झारखंड: JMM विधायक दशरथ गगराई पर पहचान फर्जीवाड़े का आरोप, चुनाव आयोग ने दी जांच के आदेश

Spread the love

रांची– झारखंड की सियासत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार ने रविवार को सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक दशरथ गगराई के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है. गगराई पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के दौरान फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया.

शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

झारखंड: पुलिस ड्राइवर ने सल्फास खाकर दी जान, चार अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

यह मामला तब सामने आया जब लालजी राम तियु नाम के व्यक्ति ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने दावा किया कि जो व्यक्ति आज “दशरथ गगराई” के नाम से विधायक हैं, असल में उनका असली नाम रामकृष्ण गगराई है और वे दशरथ गगराई के बड़े भाई हैं.
लालजी राम तियु, जो खुद को पूर्व सैनिक बताते हैं, ने 18 सितंबर को एक हलफनामे पर हस्ताक्षर कर यह आरोप लगाया.

IND vs WI टेस्ट: अहमदाबाद में टॉस का खेल, वेस्टइंडीज ने चुनी बल्लेबाज़ी

विधायक का जवाब – “आरोप निराधार”

विवाद बढ़ने पर JMM विधायक दशरथ गगराई ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा:

“मैंने विधानसभा चुनावों में हलफनामा और सभी दस्तावेज तीन बार जमा किए हैं और उनकी जांच भी हो चुकी है. आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि शिकायतकर्ता खुद नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. “ऐसे लोगों को सत्ता में बैठे नेताओं पर झूठे आरोप लगाने की आदत है,” गगराई ने पलटवार किया.

चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता का हलफनामा उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को भेज दिया गया है. अब पूरे मामले की गहराई से जांच होगी और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *