Jharkhand High Court: 2025 के लिए आ गई कोर्ट की छुट्टियों की लिस्ट, जानें इस बार क्या हुए हैं बदलाव
Jharkhand High Court : झारखंड हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 में राज्य के सभी सिविल कोर्ट में करीब 60 दिनों की छुट्टियां रहेंगी. वहीं, हाईकोर्ट में 45 दिनों से अधिक की छुट्टियां रहेंगी. नए कैलेंडर में छुट्टियों में थोड़ा बदलाव किया गया है. इस बार एकमुश्त वार्षिक अवकाश के स्थान पर 24 मई से 6 जून तक कुल 12 दिन के ग्रीष्म अवकाश (Summer holidays) का प्रावधान किया गया है. वहीं, ईसाई त्योहार ईस्टर की छुट्टी सिर्फ ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए स्वीकृत की गई है. साथ ही, मुस्लिम त्योहारों की तिथि में चांद की दृश्यता के अनुसार बदलाव करने का अधिकार जिला जज को दिया गया है.