झारखंड को मिला नया मुख्य सचिव: IAS अविनाश कुमार बने राज्य के 26वें टॉप अफसर
inlive247 desk: झारखंड को नया मुख्य सचिव मिल गया है. 1993 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी अविनाश कुमार को राज्य का 26वां मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है.
कौन हैं अविनाश कुमार?
अविनाश कुमार फिलहाल मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव (ACS to CM) के पद पर तैनात थे. इसके साथ ही वे ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव और झारखंड भवन, नई दिल्ली के मुख्य आवासीय आयुक्त के तौर पर भी काम कर रहे थे. लंबे प्रशासनिक अनुभव और कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने की वजह से उन्हें यह अहम पद सौंपा गया है.
नई जिम्मेदारियाँ क्या होंगी?
मुख्य सचिव के तौर पर अब अविनाश कुमार राज्य के सबसे वरिष्ठ नौकरशाह होंगे और पूरे प्रशासनिक ढांचे की निगरानी करेंगे.
उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में शामिल होंगे:
- राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करना
- विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना
- मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को प्रशासनिक सुझाव देना
- कानून-व्यवस्था, विकास परियोजनाओं और वित्तीय प्रबंधन पर सीधी निगरानी रखना
- केंद्र और राज्य सरकार के बीच प्रशासनिक तालमेल बनाए रखना
क्यों है यह नियुक्ति अहम?
झारखंड इस समय कई बड़ी चुनौतियों से गुजर रहा है – बिजली आपूर्ति की समस्या, विकास परियोजनाओं की गति और प्रशासनिक पारदर्शिता जैसी चुनौतियों पर नए मुख्य सचिव को सीधा काम करना होगा. ऐसे में अविनाश कुमार से सरकार को उम्मीद है कि वे राज्य के प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.
