JHARKHANDPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Session: सत्र से पहले लगी निषेधाज्ञा, जानिए विधानसभा में कब क्या होगा? पक्ष-विपक्ष की भी आज बैठक

Spread the love

Jharkhand Assembly Session: विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड विधानसभा का पहला सत्र सोमवार (9 दिसंबर) से शुरू होगा. 4 दिवसीय इस सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की बैठक बुलाई गई है.

झारखंड विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा परिसर के 200 मीटर के दायरे में 4 दिनों के लिए (9 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 12 दिसंबर की रात 10 बजे तक) निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान विधानसभा के 200 मीटर के दायरे में जुलूस, रैली, प्रदर्शन और घेराव आदि पर रोक रहेगी.

दोपहर 3 बजे से सीएम आवास पर सत्ताधारी दल की बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर दोपहर 3 बजे से सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. भाजपा ने शाम 7 बजे पार्टी कार्यालय में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता का चयन अभी तक नहीं हुआ है. ऐसे में लगता है कि नई विधानसभा का पहला सत्र विपक्ष के नेता के बिना ही होगा.

विधानसभा में कब क्या होगा?

9 दिसंबर को पहले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

10 दिसंबर को बाकी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

10 दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा.

11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा.

11 दिसंबर को सरकार सदन में दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी.

12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी.

12 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *