रांची में आजादी का जश्न: चौक चौराहों पर दिखा लोगों का हुजूम, भारत माता की जयकारों की गूंज
Ranchi: रांची में आज आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया. आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी में राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया.
रांची के चौक चौराहों पर लोगों का हुजूम देखने को मिला. लोग पैदल, मोटरसाइकिल और कार से तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ दिखाई दिए. जगह जगह स्पीकर से बस देशभक्ति गीतों से आसमान गुंजेमान रहा. रांची के मेन रोड में अलग अलग समाजसेवी संगठनो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी.
टैक्सी स्टैंड ठेकेदार और दुकान समिति ने निकाली तिरंगा यात्रा
टैक्सी स्टैंड ठेकेदार और दुकान समिति के लोगों ने 1 किलोमीटर लंबी और 3.5 फीट चौड़ी तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के आयोजक मुन्ना उर्फ अकबर, महताब खान, नौशाद आलम, अब्दुल राशिद, परवेज आलम, आबिद आलम और टिंकू थे. तिरंगा यात्रा में लगभग 500 लोग शामिल हुए.
मोराबादी मैदान में भी दिखा लोगों का हुजूम
मोराबादी मैदान में ध्वजारोहण के बाद काफी संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ख़ुशी में झूमते दिखे. बाइक की तो मानो रैली निकल रही हो. मोराबादी में 50 से अधिक बाइक सवार युवा देश का तिरंगा हवा में लहराते दिखे. बड़ी संख्या में बाइक का हुजूम देख उन्हें देखने के लिए लोग इकठ्ठा हो गए.
इसे भी पढ़े:- मौसम विभाग ने जारी किया येल्लो अलर्ट, 18 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
आप भी देखें विडियो….