राजधानी रांची में रात 10 बजे के बाद DJ बजाने वालों की खैर नहीं, SSP ने जारी किया नंबर, इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
Ranchi : झारखंड में रात 10 बजे के बाद और सुबह छह बजे से पहले लाउडस्पीकर, डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियमावली-2000 की धारा-2 के आलोक में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं. लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी देर रात तक डीजे और लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं. राजधानी रांची में ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करने के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं.
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है. मोबाइल नंबर 9798300836 और 898779664 या 112 पर कॉल किया जा सकता है. एसएसपी ने कहा कि शिकायत करने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. वहीं प्रतिबंधित अवधि में डीजे और लाउडस्पीकर बजाने वालों और इसके संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.