रांची में ‘अबुआ साथी’ के जरिए सुनी जाएगी जनता की शिकायतें, डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
रांची (RANCHI) : रांची डीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब जिले के निवासी सीधे व्हाट्सएप के जरिए अपनी शिकायत और समस्या दर्ज करा सकते हैं. जिला प्रशासन ने जन शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबर ‘9430328080’ जारी किया है. इस नंबर पर लोग “अबुआ साथी” के तहत अपनी समस्याएं भेज सकते हैं. इस नई व्यवस्था से प्रशासन को शिकायतों के समाधान में तेजी लाने में मदद मिलेगी और नागरिकों को भी अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा. यह पहल प्रशासन का जनता से जुड़ाव बढ़ाने और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिला प्रशासन ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए शिकायत भेजने वाले नागरिक अपनी समस्याओं का पूरा विवरण भेज सकते हैं. इसके साथ ही नाम और संपर्क सूत्र भी भेजें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. प्रशासन का उद्देश्य शिकायतों के निवारण में पारदर्शिता लाना और नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करना है. रांची जिला प्रशासन की इस पहल से नागरिकों को अपनी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान मिल सकेगा.
जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप 9430328080 अबुआ साथी पर अपनी शिकायत करें। आपके शिकायतों का निष्पादन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता।@prdjharkhand@JharkhandCMO @HemantSorenJMM @mbhajantri pic.twitter.com/FXebwMy196
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) January 7, 2025