बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर ने यात्री को मारा जोरदार थप्पड़, जमीन पर गिर गई महिला, देखें वायरल वीडियो
inlive247 Desk: कर्नाटक के हाईटेक शहर बेंगलुरु में रैपिडो बाइक चालक की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में टैक्सी चालक एक महिला यात्री की पिटाई करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाली महिला ने लापरवाही से बाइक चलाने के कारण बाइक रोकी और नीचे उतरकर झगड़ा करने लगी. जिसके बाद रैपिडो चालक ने उसे थप्पड़ मार दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ही देर में दोनों के बीच बहस बढ़ गई. महिला यात्री सिर्फ अंग्रेजी में बात कर रही थी, जबकि चालक सिर्फ कन्नड़ बोल रहा था. स्थिति तब और बिगड़ गई जब महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट वापस करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद रैपिडो चालक ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे महिला जमीन पर गिर गई.
इतना हंगामा होने के बावजूद सड़क पर मौजूद लोगों में से एक भी व्यक्ति महिला को बचाने नहीं आया. हालांकि बाद में वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि महिला ने पहले उसे थप्पड़ मारा था. इसीलिए जब स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करने को कहा तो महिला ने इनकार कर दिया और कहा कि मैं इस मामले को आगे नहीं ले जाना चाहती.
आपको बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने रैपिडो, ओला और उबर जैसी कंपनियों को बड़ा झटका दिया है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने बाइक टैक्सी सेवाओं को निलंबित करने के सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसका मतलब है कि पूरे राज्य में बाइक टैक्सी सेवाएं निलंबित रहेंगी. शुक्रवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कामेश्वर राव और न्यायमूर्ति श्रीनिवास हरीश कुमार की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार बाइक टैक्सी नीति बनाने में रुचि दिखाती है तो अंतरिम राहत पर विचार किया जाएगा. तब कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि वह ऐसी कोई नीति नहीं बनाना चाहती. कोर्ट के इस फैसले से लाखों लोगों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है. कोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 जून को तय की है और दोनों पक्षों को 20 जून तक अपनी दलीलें पेश करने को कहा है. जब तक ये सारे मामले सुलझ नहीं जाते, तब तक 2 अप्रैल को जारी बाइक टैक्सी सेवाओं को बंद करने का आदेश लागू रहेगा.