आईजी अभियान माइकल एस राज को बनाया गया झारखंड पुलिस का प्रवक्ता, डीजीपी ने जारी किया आदेश
Ranchi : आईजी अभियान माइकल एस राज को झारखंड पुलिस का प्रवक्ता बनाया गया है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. बताते चलें कि इससे पहले माइकल एस राज बोकारो जोनल आइजी के पद पर पदस्थापित थे. कल आइपीएस के ट्रांसफर-पोस्टिंग के दौरान सरकार ने उन्हें आइजी अभियान के पद पर पदस्थापित किया है. सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) से सम्मानित झारखंड पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक माइकल एस राज झारखंड कैडर के 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. वे मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं.