अगर आपका भी खो गया है AADHAR CARD , तो ऐसे करें DOWNLOAD
AADHAR CARD : अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है तो आपके पास एक विकल्प है, जिसके जरिए आप आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं.आधार कार्ड की मुफ्त सॉफ्ट कॉपी पाने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. माय आधार पोर्टल पर आपको कई सुविधाएं मिलेंगी. अगर आप आधार की सॉफ्ट कॉपी पाना चाहते हैं तो डाउनलोड आधार पर जाएं.
यहां आपको 12 अंकों का आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा. अब आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे अगली विंडो पर डालकर वेरिफाई करना होगा. ओटीपी सत्यापन के बाद, आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और यह एक पासवर्ड संरक्षित पीडीएफ होगा.
अगर आप फिजिकल कॉपी चाहते हैं तो आप इसी प्रक्रिया से आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. इस पोर्टल पर जाकर आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर किया जा सकता है, जिसके लिए आपसे 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के बाद आपके पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आ जाएगा. बता दें कि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके जरिए आप सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के कार्यालय में खंगाल रही कागजात