BUSINESSLATEST NEWS

अगर आप भी दूसरे बैंक के ATM  से बार-बार निकालते है CASH, तो पड़ सकता है महंगा…

Spread the love

New Delhi : अगर आप भी दूसरे बैंक के एटीएम से बार-बार कैश निकालते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल एटीएम पर होने वाले खर्च या लागत पर पुनर्विचार किया जा रहा है. इसके तहत दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने या लेनदेन करने पर शुल्क (इंटरचेंज शुल्क) 20 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये किया जा सकता है. इसके अलावा अतिरिक्त नकदी निकालने पर अतिरिक्त शुल्क भी लिया जा सकता है. वहीं, जिन इलाकों में एटीएम की कमी है, वहां शुल्क कम रखने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के लाभार्थी आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकें.

एटीएम उद्योग परिसंघ और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच बैठक

हाल ही में एटीएम इंडस्ट्री कन्फेडरेशन और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच एक बैठक हुई थी. इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा. नई सरकार बनने के बाद इन फीस में बदलाव हो सकता है. दरअसल, इंटरचेंज शुल्क तब लगाया जाता है जब आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम या व्हाइट लेबल एटीएम पर जाकर अपने कार्ड से लेनदेन करते हैं. यह शुल्क आपके बैंक से एकत्र किया जाता है. पहले यह शुल्क 15 रुपये प्रति लेनदेन था, जिसे 1 अगस्त 2021 को बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया. गैर-वित्तीय लेनदेन पर शुल्क 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया. लेकिन 2012 में एटीएम इंटरचेंज शुल्क 18 रुपये था, जिसे कम कर दिया गया. से 15 रु.

एटीएम में बार-बार भरने पड़ते हैं नोट

दरअसल, रिजर्व बैंक ने एटीएम इंटरचेंज शुल्क प्रणाली की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था. इसका गठन इसलिए किया गया ताकि जिन इलाकों में बैंक कम हैं, वहां जल्दी से एटीएम लगाए जा सकें. इस समिति को रिपोर्ट सौंपे हुए काफी समय हो गया है. रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि किराये, ईंधन खर्च, नकद पुनःपूर्ति शुल्क और गृह मंत्रालय की सुरक्षा शर्तों के अनुपालन के कारण लागत में वृद्धि हुई है. 2,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद एटीएम में बार-बार नोट भरने पड़ रहे हैं.

समिति ने सिफारिश की है कि इंटरचेंज शुल्क और एटीएम उपयोग शुल्क पर तय समय के बाद विचार किया जाना चाहिए, ताकि लागत संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके. हालांकि, ये फैसला रिजर्व बैंक लेगा. एटीएम उद्योग परिसंघ इंटरचेंज शुल्क को बढ़ाकर 20 रुपये करने के लिए तैयार था, लेकिन सुनने में आया है कि कैसेट बदलने की लागत को कवर करने के लिए इसे 23 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *