INDIAJHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

गृहमंत्री अमित शाह ने रांची के चुटिया में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

Spread the love

 Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची के चुटिया में रोड शो किया. इस दौरान सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहीं रोड शो के दौरान भव्य नजारा भी देखने को मिला. उनके साथ रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ओपन जीप पर सवार रहें. गृहमंत्री ने बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ के लिए वोट की अपील की. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से लेकर महादेव मंडा तक बड़ी संख्या में लोगों ने अमित शाह का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाये. इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं और बीजेपी समर्थक भी पहुंचे थे. युवाओं में अमित शाह को लेकर काफी क्रेज देखा गया. रोड शो के कारण चुटिया की सभी दुकानें बंद रखी गयीं. रोड शो ख़त्म हुआ, एक-एक कर दुकानें खुलने लगीं. महादेव मंडा के स्वागत में राम दरबार सजाया गया. चन्द्रशेखर दुर्गा पूजा समिति के रमेश सिंह ने अमित शाह को पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट किया. अमित शाह ने उनके सम्मान में पगड़ी पहनी. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पूरे रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे लगते रहे. कुछ जगहों पर गंगा आरती की तर्ज पर पूजा की गई. सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी कतारें लगी थीं. हर कोई बस अमित शाह को देखना चाहता था.

खुली जीप के सामने हजारों लोगों की भीड़ गृह मंत्री के चेहरे पर मुस्कान की वजह बन गई. मेगा रोड शो में भीड़ देखकर गृह मंत्री अमित शाह काफी उत्साहित दिखे. जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा था लोग अमित शाह के सम्मान में फूल बरसाकर उनका अभिनंदन कर रहे थे. इसका जवाब देते हुए चुटिया के लोगों ने भी गृह मंत्री पर फूल बरसाये. इस दौरान अमित शाह भीड़ को विक्ट्री साइन दिखाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ने का इशारा कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: UGC NET 20224 : दूसरी बार बढ़ी यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *