Hemant Soren: सीएम हेमंत की जमानत के खिलाफ आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, ED ने झारखंड HC के आदेश को दी है चुनौती
Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को रद्द करने की मांग वाली ईडी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले को जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. आपको बता दें कि ईडी ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है और सीएम हेमंत की जमानत रद्द करने की मांग की है. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन को 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.
ईडी ने हाईकोर्ट की टिप्पणियों पर भी जताई आपत्ति
गौरतलब है कि ईडी ने हेमंत सोरेन के जमानत आदेश में हाईकोर्ट की टिप्पणियों पर भी आपत्ति जताई है. शीर्ष अदालत में ईडी द्वारा दायर याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट का यह कहना गलत है कि हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बनता. निदेशालय ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश में कई प्रक्रियागत खामियां और चूक हैं, जिस पर जल्द सुनवाई की जरूरत है.
जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बने
हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत मिली थी. इसके बाद वे फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने चंपई सोरेन की जगह राज्य की बागडोर संभाली है. इसके अलावा उन्होंने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत भी जीत लिया. यहां 45 विधायकों ने उनका समर्थन किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया है.