Hemant Soren : हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश
Ranchi : जमीन घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज स्टिस रंगून मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने ईडी को 10 जून से पहले हलफनामे के जरिए अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. हाई कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को करेगा.
बता दें कि कल ही (27 मई) को हेमंत ने अपने वकील के माध्यम से हाई कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की थी और कोर्ट से इस पर जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया था.
हेमंत सोरेन 31 जनवरी से जेल में हैं
बता दें कि बड़गाई आंचल जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन 31 जनवरी से जेल में हैं. मामले में जांच पूरी करने के बाद ईडी ने 30 मार्च को हेमंत सोरेन समेत 5 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. मामले में हेमंत सोरेन समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.