JHARKHANDPALAMURANCHI

हाल-ए-मंईयां सम्मान योजना: मुर्दों के भी खाते में खटाखट पहुंची योजना की राशि, अब सूद के साथ होगी वसूली

Spread the love

Palamu : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की राशि मुर्दों के भी खाते में खटाखट पहुंचने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मंईयां सम्मान योजना की राशि ऐसे लोगों के खाते में भी भेज दी गई, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी. दरअसल पलामु के रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत में एक मृत महिला उर्मिला देवी के खाते में राशि भेज दी गई, जबकि उसकी मृत्यु तीन माह पहले ही हो चुकी थी. इसके अलावा एक अन्य महिला के खाते में भी उसकी मृत्यु के बाद राशि भेजी गई है.

पलामू में भी चौकाने वाले हुए खुलासे

पलामू जिले में डीसी शशि रंजन के आदेश पर की जा रही जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. इनमें पारा शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हैं. बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी हैं जो मंईयां सम्मान योजना के पात्र ही नहीं थे. बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी पकड़े गए हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों से जुड़े हैं. इस दौरान पलामू के चार प्रखंडों में 584 अयोग्य लाभुकों की पहचान की गई है, जिनके खातों में अवैध तरीके से योजना की राशि पहुंची है. प्रशासन ने इन लाभुकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि फर्जी तरीके से लाभ लेनेवालों से सूद के साथ राशि की वसूली की जाये.

डाटा के मुताबिक पलामू में मंईयां योजना के 3,72,937 लाभुक हैं. पलामू के 21 प्रखंडों में जांच चल रही है. पहले चार प्रखंडों की रिपोर्ट आ गयी है. मेदिनीनगर सदर प्रखंड में 189, सतबरवा में 170, लेस्लीगंज में 82 और रामगढ़ में 143 फर्जी लाभुक पकड़े गये हैं. प्रशासनिक जांच में यह बात सामने आयी है कि सरकारी कर्मचारियों के परिजन भी मंईयां योजना का लाभ ले रहे हैं. पलामू में ढाई हजार से अधिक ऐसे लोग पकड़े गये हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग खातों से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था. लेकिन समय पर जांच के दौरान वे पकड़े गये और उनके खाते में राशि नहीं आयी.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *