JHARKHAND

Gumla: नहाने के दौरान चेकडैम में डूबी दो बहनें, एक की मौत, नानी के घर छुट्टी मनाने आयी थी

Spread the love

Gumla: झारखंड के गुमला जिले के पालकोट प्रखंड के उत्तरी भाग पंचायत के शाही चट्टान गांव की दो बहनें रविवार की सुबह गांव के चेकडैम में नहाने के दौरान डूब गईं. इस हादसे में छोटी बहन अंजेला कुल्लू (7) की मौत हो गई. वहीं अलमा कुल्लू (12) गंभीर है. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को चेकडैम से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया.

चेकडैम में नहाने गयी थी दोनों बच्चियां

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर भंडारटोली गांव निवासी जोहन कुल्लू की दो बेटियां अलमा कुल्लू और अंजेला कुल्लू जो शाही चट्टान स्थित अपने नाना-नानी के घर आई हुई थीं. दोनों बहनें रविवार की दोपहर गांव के बगल में बने चेकडैम में नहाने गई थीं. इसी क्रम में दोनों बहनें चेकडैम में नहाते हुए गहरे पानी की ओर चली गईं और डूबने लगीं. इसी बीच किसी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दे दी. ग्रामीणों की मदद से दोनों बहनों को चेकडैम से बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन, एक बच्ची की मौत हो गयी.

परिजनों ने डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण बच्ची की मौत का लगाया आरोप  

उधर, रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर नहीं था. दोनों बहनों का इलाज नर्सों ने किया. इस दौरान अंजेला कुल्लू की मौत हो गयी. इधर, बड़ी बहन अलमा कुल्लू को परिजनों ने एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है. इधर, छोटी बच्ची अंजेला कुल्लू की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, अस्पताल से डॉक्टर के गायब रहने से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अस्पताल में डॉक्टर होते तो बच्ची की जान बच सकती थी. लोगों ने यह भी कहा है कि इसके पहले भी अक्सर डॉक्टर अस्पताल से गायब रहते हैं. लेकिन, गुमला प्रशासन ने कभी जांच नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की. यहां के डॉक्टर पालकोट के लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *