INDIAJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, इस दिन से खाते में खटाखट आएगी जनवरी माह की राशि

Spread the love

Ranchi : मंईयां सम्मान योजना के छठीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभुकों के लिए खुशखबरी है. योजना की जनवरी माह की राशि 28 या 29 जनवरी को खटाखट लाभुको के खाते में आ जाएंगे. गौरतलब है कि जनवरी दूसरा महीना है जब लाभार्थी महिलाओं को छठी किस्त के रूप में 2500 रुपये मिलने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की बालिकाओं/महिलाओं को हर माह की 15 तारीख को 2,500 रुपए दिए जाने हैं. इस योजना के तहत दिसंबर माह में 2,500 रुपए प्रति लाभार्थी के हिसाब से कुल 1,415 करोड़, 44 लाख 77 हजार 500 रुपए 56,61,791 खातों में ट्रांसफर किए गए. अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा नए लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है. इस तरह लाभार्थियों की संख्या 58 लाख से ज्यादा हो गई है. माना जा रहा है कि इसमें और इजाफा होगा.

…तो इसलिए हो रही देरी

दरअसल, योजना की राशि मिलने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि सरकार फिलहाल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त है. इसलिए 26 जनवरी के दो दिन बाद यानी 28 जनवरी से महिलाओं के खातों में पैसे भेजे जाएंगे. हालांकि, किसी कारणवश यह तारीख 28 की जगह 29 जनवरी भी हो सकती है.

वहीं, इस देरी का दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि सरकार ने अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटाने की जिम्मेदारी प्रखंड कार्यालय को दे दी है. ऐसे में अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने और पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ने की तैयारी जोरों पर चल रही है. आपको बता दें कि राज्य सरकार अब 56 लाख 61 हजार लाभार्थियों के खातों में हर महीने 2,500 रुपये भेज रही है. यह देश की सबसे बड़ी योजना है, जिसमें सरकार बेटियों और बहनों के खातों में सीधे पैसे भेज रही है. यह लगातार छठा महीना है जब लाभार्थियों के खातों में पैसे जमा होने जा रहे हैं.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *