JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

मंईयां योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, 28 दिसंबर को खाते में आयेंगे 2500 रुपये

Spread the love

Ranchi : मंईयां योजना के लाभुकों को लिए बड़ी खबर है. 28 दिसंबर से मंईयां योजना के लाभुकों को 2500 रुपये की राशि मिलने की प्रक्रिया शुरू होगी. दरअसल 28 दिसंबर को नामकुम के कुटियाटी चौक स्थित आर्मी ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. इस कार्यक्रम में करीब पांच लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज, दुमका जैसे दूरदराज के जिलों से भी महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होने आएंगी. उनके रहने की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की 55 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रुपये मैनिया सम्मान राशि की किस्त देंगे.

क्यों महत्वपूर्ण है यह योजना?

यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करती है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार आएगा. महिलाओं के हाथ में पैसा आने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

अपात्र लाभार्थियों को नहीं मिलेगी 2500 की राशि

वैसे इस बार नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. जो भी लाभार्थी अपात्र पाया जाएगा, उसका नाम मंईयां सम्मान योजना की सूची से हटाने का निर्देश दिया गया है.

जानिए लाभ किसे नहीं मिलेगा मंईया योजना का लाभ

  • जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है.
  • जिन्होंने गलत जानकारी दी है.
  • जिनके परिवार के सदस्यों की सरकारी नौकरी है या जो इनकम टैक्स देते हैं.
  • ईपीएफ खाताधारक और उच्च आय वाले व्यक्ति.
whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *