INDIA

किसानों के लिए खुशखबरी, दशहरा से पहले मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि

Spread the love

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इस योजना के तहत नवरात्रि के दौरान देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. सरकार ने पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को किसानों के लिए 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह रकम डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है. यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है.

जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान eKYC नहीं कराया है, उन्हें योजना का लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है. आप PM Kisan के Official website https://pmkisan.gov.in/ पर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की मदद से ओटीपी के जरिए eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपना eKYC करा सकते हैं. पीएम किसान निधि योजना पूरी तरह से सरकार और किसान के बीच संचालित होती है. इसमें सरकार फंड जारी करती है, जो बैंकों के जरिए सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर होता है. इस प्रक्रिया से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलती है. इससे पहले सरकार ने जुलाई में इस योजना की 17वीं किस्त जारी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *