फिर सोना हुआ धड़ाम! धनतेरस के बाद 7600 रुपये सस्ता हुआ GOLD, जानें आज को रेट
inlive247 Desk : देशभर में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. धनतेरस (18 अक्टूबर) के बाद से अब तक 24 कैरेट सोना करीब 7,600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना अब 1,23,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,13,140 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. इसी तरह मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,23,270 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है.
डॉलर की मजबूती और फेड की नीतियों का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव बना हुआ है. डॉलर की मजबूती, अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में नरमी की उम्मीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर निवेशकों की सतर्कता ने सोने की कीमतों को कमजोर किया है. बीते दिनों निवेशकों द्वारा की गई भारी मुनाफावसूली के चलते वायदा और हाजिर बाजार दोनों में गिरावट आई है.
चांदी भी हुई सस्ती
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी है. 28 अक्टूबर को चांदी का दाम घटकर 1,54,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 2.03% की गिरावट के साथ 47.60 डॉलर प्रति औंस दर्ज हुआ.
आगे क्या?
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती और निवेशकों के जोखिम लेने की कम होती प्रवृत्ति के कारण कीमती धातुओं की मांग फिलहाल कमजोर बनी हुई है. यदि डॉलर स्थिर रहता है, तो निकट भविष्य में सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि लॉन्ग टर्म में सोने का रुख स्थिर रह सकता है, लेकिन शॉर्ट टर्म में इसमें और नरमी जारी रहने की संभावना है.
त्योहारी सीजन के बाद घरेलू मांग घटने और वैश्विक बाजार के दबाव के चलते निवेशकों को फिलहाल सतर्क रुख अपनाने की सलाह दी जा रही है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव
शहर 22 कैरेट सोने का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट सोने का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली 1,13,140 1,23,420
मुंबई 1,12,990 1,23,270
अहमदाबाद 1,13,040 1,23,320
चेन्नई 1,12,990 1,23,270
कोलकाता 1,12,990 1,23,270
हैदराबाद 1,12,990 1,23,270
जयपुर 1,13,140 1,23,420
भोपाल 1,13,040 1,23,320
लखनऊ 1,13,140 1,23,420
चंडीगढ़ 1,13,140 1,23,420

