GODDAJHARKHANDLATEST NEWS

Godda: तीन बच्चों की मां के साथ पकड़ाया शादीशुदा ASI, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बीवी भी मौके पर पहुंची

Spread the love

Godda: गोड्डा जिले के राजाभीठा थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में एक पुलिस जवान एएसआई के महिला के साथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के अनुसार यह जवान पहले राजाभीठा थाने में कार्यरत था और वर्तमान में गोड्डा नगर थाने में पदस्थापित है. बताया जा रहा है कि जवान रात 12 बजे गोड्डा नगर थाने से भदरिया गांव आया था, जहां उसे और महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जवान की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला आदिवासी है, शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है. महिला का पति काम करने बाहर गया हुआ है. पकड़ा गया पुलिस जवान भी आदिवासी है और उसके भी दो-तीन बच्चे हैं. ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच पहले से संबंध थे और जवान का महिला के घर आना-जाना था. घटना के बाद आरोपी जवान की पत्नी भी भदरिया गांव पहुंच गई है और वह काफी गुस्से में है. फिलहाल ग्रामीण उसे समझाने में जुटे हैं और सामाजिक स्तर पर बैठक की जा रही है.

सुबह से ही यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. राजाभीठा थाना प्रशासन के साथ पथरगामा के इंस्पेक्टर भी भदरिया गांव पहुंच गए हैं. फिलहाल एएसआई जवान को बंधक बनाकर रखा गया है. खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों के बीच सामाजिक चर्चा चल रही थी.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *