कन्या स्कूल छेड़खानी मामला : आरोपी को संरक्षण देने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई, पुलिस ने बरामद की फिरोज की स्कूटी
Ranchi : रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं से छेड़खानी मामले में रांची पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने छात्राओं से छेड़खानी करने वाले की पहचान कर ली है. उसका नाम फिरोज अली है और वह हिंदपीढ़ी के नाला रोड के लेन नंबर आठ का रहने वाला है. फिरोज अली के बारे में पुलिस को सूचना देने वाले को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही पुलिस ने कहा कि फिरोज अली को संरक्षण या आश्रय देने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस फिरोज अली की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस ने फिरोज अली की स्कूटी बरामद कर ली है.
सीएम ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई का निर्देश
बताते चलें कि कन्या पाठशाला स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम ने रांची पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सूचित करने का आदेश दिया है. सीएम के आदेश के बाद शनिवार को पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे. मनचले सुबह सात बजे से ही गली में सन्नाटे का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश भी करते थे. इस डर से लड़कियों ने स्कूल आना बंद कर दिया था. इस मामले को लेकर स्कूल की शिक्षिकाएं थाने भी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक मनचला लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहा है.