जमशेदपुर में हाई टेंशन टावर पर चढ़ी प्रेमिका, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के भी छुटे पसीने
Jamshedpur : जमशेदपुर के मरीन ड्राइव इलाके में सोमवार को किसी फिल्मी सीन जैसा नजारा देखने को मिला, जब एक युवती अचानक हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ गई. करीब 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ी युवती लगातार अपने प्रेमी का नाम पुकार रही थी और कह रही थी कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आएगा, वह नीचे नहीं आएगी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. हाईटेंशन टावर कभी भी जानलेवा साबित हो सकता था, लेकिन युवती प्यार के पागलपन में बेखौफ चढ़ती रही. परिवार के लोग और स्थानीय लोग नीचे से आवाज लगाकर उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन युवती ने साफ कह दिया- “मेरे प्रेमी को बुलाओ, तभी मैं नीचे आऊंगी.”
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती ने पहले अपने प्रेमी से फोन पर बात की और फिर टावर पर चढ़ गई. कुछ ही देर में यह नजारा देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग वीडियो बनाने लगे, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रेमी की तलाश शुरू कर दी.
परिवार वालों के बार-बार समझाने के बाद भी युवती अपनी जिद पर अड़ी रही. पुलिस को लगातार इस बात का डर सता रहा था कि हाईटेंशन टावर पर जरा सी चूक भी बच्ची की जान ले सकती है.
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन बच्ची को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश में जुटे हैं. यह पूरी घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

