CRIMEJHARKHAND

Gangster Aman Saw: फिल्मी अंदाज में ATS ने अमन साव के 3 गुर्गो को दबोचा, शूटर भी गिरफ्तार

Spread the love

Gangster Aman Saw: एटीएस की टीम बनी बाराती, अमन साव का शूटर बना विडियोग्राफर, फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव जेल के अंदर से ही साजिश रच रहा है. अमन साव गिरोह के शूटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, उससे पहले ही झारखंड एटीएस की टीम ने रांची, रामगढ़ और पतरातू में छापेमारी कर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस सूत्रों ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

फिल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी

एटीएस की टीम ने राजधानी रांची समेत राज्य के रामगढ़ और गुमला जिलों में एक साथ छापेमारी कर कुख्यात अमन साव गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम को पहली सफलता गुमला में मिली, जहां से कार्रवाई करते हुए एटीएस ने कुख्यात अपराधी शिव को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा. शिव कुख्यात अपराधी अमन साव का शार्प शूटर है.

एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि शूटर शिव गुमला में एक शादी समारोह में कैमरामैन का काम कर रहा है. सूचना मिलते ही एटीएस की टीम बारातियों के वेश में गुमला पहुंची और बारात के बीच से शिव को उठा लिया. बारात में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, लेकिन बाद में स्थानीय पुलिस ने बताया कि शिव कुख्यात अपराधी है. जानकारी के अनुसार शूटर शिव अपनी पहचान छिपाने के लिए वीडियोग्राफी का काम करता था, वह अपने आका यानी अमन का आदेश मिलने पर ही घटनाओं को अंजाम देता था. गुमला के अलावा रांची और रामगढ़ के पतरातू में भी एटीएस की टीम ने अमन गिरोह के खिलाफ छापेमारी की है. रांची से रवि और पतरातू से अनु नामक अपराधी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल अमन के निर्देश पर तीनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. सूत्रों का कहना है कि राजधानी रांची के आसपास किसी व्यक्ति की हत्या और किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला किया जाना था. लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने अमन के गुर्गों को उठा लिया. पिछले महीने कुख्यात अमन को पलामू जेल से गिरिडीह जेल में शिफ्ट किया गया था. गिरिडीह पहुंचते ही उसने गिरिडीह जेल के जेलर को धमकी दी थी. तब से उसे जेल में कड़ी निगरानी में रखा गया है. एटीएस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अमन गिरोह के अपराधियों से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *