BUSINESSINDIA

Forbes ने जारी की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट, इन्हें मिली जगह…

Spread the love

Forbes 30 Under 30 Asia: प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया की सूची जारी की है. इस सूची में विभिन्न क्षेत्रों के 30 वर्ष से कम उम्र के उन शीर्ष उद्यमी नेताओं और इनोवेटर्स के नाम शामिल हैं, जो उद्योग को एक नई दिशा देने और इसे बदलने की क्षमता रखते हैं. इस सूची में भारतीय स्टार्टअप स्टेटिक के सह-संस्थापक अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा और द डिस्पोजल कंपनी के संस्थापक भाग्यश्री जैन भी शामिल हैं.

फोर्ब्स की 30 अंडर एशिया 30 लिस्ट में मनोरंजन जगत से पवित्रा चारी और अर्पण कुमार चंदेल का नाम शामिल किया गया है. पवित्रा एक प्रशिक्षित गायिका और संगीतकार हैं. उन्हें 2023 में ग्रैमी के लिए नामांकित किया गया था. दूसरी ओर, अर्पण कुमार चंदेल एक भारतीय रैपर हैं. उन्हें राजा के नाम से भी जाना जाता है. वह दुनिया भर में तब सुर्खियों में आए जब निक जोनास ने उनके हिट गाने ‘मान मेरी जान’ को रीमिक्स किया. मिस्टर किंग 2019 में एमटीवी हसल से मशहूर हुए. तब से उन्होंने कई एल्बम जारी किए हैं. उनके नवीनतम एल्बम ‘न्यू लाइफ’ में निकिता गांधी और गुच्ची माने जैसे कलाकार शामिल हैं. उन्होंने ब्लैंको नाम से अपना फ्रैगरेंस भी लॉन्च किया है.

लिस्ट में इनका भी नाम शामिल

लिस्ट में ऑटोनॉमस ड्राइविंग से जुड़े स्टार्टअप फ्लक्स ऑटो के प्रणव मानपुरिया का भी नाम है. उन्होंने 2017 में इस स्टार्टअप की स्थापना की थी. कंपनी फोर्कलिफ्ट और वेयरहाउस रोबोट के लिए सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने पर काम कर रही है. उनका दावा है कि उनकी तकनीक बुनियादी ढांचे की मौजूदा प्रणालियों में आसानी से फिट हो सकती है. फोर्ब्स की लिस्ट में रेस एनर्जी के अरुण श्रेयर और गौतम महेश्वरन का नाम भी शामिल है. स्टार्टअप का मुख्यालय हैदराबाद में है और यह भारत में लोकप्रिय थ्री-व्हीलर ऑटो-रिक्शा के लिए स्वैपेबल बैटरी पैक बनाने में माहिर है.

इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो को राजेश ठाकुर ने बताया ‘फ्लॉप शो’, कहा- बीजेपी को जनता ने नकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *