JHARKHANDLATEST NEWS

लोकसभा चुनाव : झारखंड में पहले चरण के लिए आज से चार जिलों में थम जाएगा प्रचार-प्रसार…

Spread the love

Ranchi : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण के लिए आज (शनिवार) शाम से लोहरदगा, पलामू, खूंटी और सिंहभूम के लिए प्रचार-प्रसार थम जायेगा. संबंधित क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद किसी भी प्रकार की बैठक, रैली या लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार जारी रख सकेंगे. चारों लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक वोटिंग होगी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रविकुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मतदान कार्य के लिए बूथों पर पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध करायी गयी है.

चतरा में पीएम और खूंटी में असम के सीएम करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिमरिया पहुंचेंगे. वह सिमरिया के मुरवे फुटबॉल मैदान में चतरा से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम का कार्यक्रम शाम 5 बजे से है. दोपहर 3:00 बजे से आयोजित जनसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में हज़ारीबाग़ से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जयसवाल भी मौजूद रहेंगे. इस जनसभा में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. इधर, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत विश्व शर्मा तमाड़ के रायडीह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह खूंटी से पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पक्ष में प्रचार करेंगे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व स्पीकर रवींद्र राय समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *