झारखंड के 58 हजार पारा शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, मानदेय बढ़ोतरी की राह में आई अड़चन, अब एक उम्मीद बाकी
Ranchi : झारखंड के 58 हजार पारा शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आई है. उनके मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी फिलहाल अटक गई है. यही नहीं अब चालू वित्तीय वर्ष में यह बढ़ोतरी मिलने की संभावना कम होती जा रही है. पारा शिक्षकों के बीच एक उम्मीद बजट से है. अब देखना होगा की पारा शिक्षकों के लिए बजट में क्या खास होता है.
बताते चलें कि सितंबर माह से मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन पांच माह बीत जाने के बावजूद पारा शिक्षकों को यह लाभ नहीं मिल पाया है. पारा शिक्षक संगठन और शिक्षा विभाग के बीच हुई बातचीत अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं दे पाई है. पांच माह का एरियर मिलने की संभावना भी काफी कम दिख रही है, लेकिन पारा शिक्षकों को आगामी बजट से उम्मीद है कि सरकार इस समस्या का समाधान करेगी.
अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में तत्कालीन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम और पारा शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में पारा शिक्षकों के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी और ईपीएफ का लाभ देने पर सहमति बनी थी. हालांकि नवंबर माह से ईपीएफ कटौती शुरू हो गई, राज्य सरकार भी अपना अंशदान दे रही है, लेकिन अब तक मानदेय वृद्धि की राशि नहीं दी जा रही है.
अगर मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की जाती है तो सरकार पर हर महीने 5.80 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इसके अलावा अगर सरकार सितंबर से दिसंबर तक का एरियर देती है तो 23.20 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा.
