JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

झारखंड पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में लगी आग, 40 कंप्यूटर, 10 AC समेत कई इलेक्ट्रॉनिक जलकर राख

Spread the love

Ranchi: झारखंड पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में सुबह-सुबह आग लग गई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह आग मुख्यालय के धुर्वा स्थित डेटा सेंटर के ऊपर विकास कक्ष में लगी. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इस आग के कारण डेटा सेंटर में रखे लगभग 40 कंप्यूटर, 10 एयर कंडीशनर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए. बाकी उपकरणों और दस्तावेजों को हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है.

झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 16 नवंबर 2018 की शाम पुलिस मुख्यालय के भूतल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.

इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए. आग बुझाने की आपाधापी में एक पुलिसकर्मी का पैर भी टूट गया. इस घटना के तीन साल बाद, 22 जुलाई 2021 की दोपहर पुलिस मुख्यालय के दूसरे तल पर स्थित सेक्शन कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. हालांकि, उस समय मुख्यालय में सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *