झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख
Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ झांसी पहुंचे. पाठक ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. मेडिकल कॉलेज में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रात 10:30 से 10:45 बजे के बीच एनआईसीयू के एक हिस्से में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने दुख जताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने शनिवार सुबह एक वीडियो जारी किया. इसमें दिखाया गया है कि एनआईसीयू में लगी भीषण आग के बाद बचाए गए नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है.
एनआईसीयू के अंदरूनी हिस्से से 30 बच्चों को बचाया गया
हादसे की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव के निर्देश दिए. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया- दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं. झांसी के मंडलायुक्त विमल दुबे ने बताया कि एनआईसीयू के अंदरूनी हिस्से में करीब 30 बच्चे थे. इनमें से ज्यादातर को बचा लिया गया.