रांची में ‘मोथा’ का असर! 3 दिन तक जमकर बरसेंगे बादल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के लिए मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान “मोथा” का असर अब झारखंड तक पहुँचने वाला है. 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इन तीन दिनों के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. प्रशासन ने साफ कहा है कि लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

कब और कहाँ कितनी बारिश?
मौसम केंद्र रांची ने अगले चार दिनों के लिए यह अपडेट जारी किया है —
28 अक्टूबर 2025
- रांची जिले में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश,
- 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं तेज हवाएँ.
29 अक्टूबर 2025
- कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना,
- वज्रपात और तेज हवाओं का असर जारी रहेगा.
30 अक्टूबर 2025
- कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है,
- गरज, बिजली और तेज हवाएँ (30-40 किमी/घंटा) जारी रहेंगी.
31 अक्टूबर 2025
- मौसम में सुधार की संभावना,
- कोई विशेष चेतावनी नहीं.
जिला प्रशासन की सुरक्षा अपील
- भारी बारिश के दौरान निचले इलाकों और नालों से दूर रहें.
- वज्रपात से बचने के लिए खुले मैदान, ऊँचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों.
- तेज हवाओं के समय सुरक्षित और मजबूत भवनों में शरण लें.
मौसम विभाग का कहना है कि “मोथा” का असर झारखंड के दक्षिण और मध्य जिलों पर सबसे ज्यादा देखा जा सकता है. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीमें और हेल्पलाइन नंबर भी एक्टिव रखे गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुँचाई जा सके.

