JHARKHANDLATEST NEWS

Dumka : हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस, दो लोग झुलसे

Spread the love

Dumka : दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीअमदा में एक बस हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई. इस घटना में दो बस कर्मियों के झुलसने की खबर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार शिव शक्ति बस संख्या जेएच04 एस 1796 बारात लेकर तेलियाचक नावाडीह जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीण सड़क पर बस हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई. देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि बस खाली थी. काफी मशक्कत के बाद बस से दो कर्मियों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें: अवैध वसूली को लेकर आपस में भिड़े ट्रैक्टर चालक और पुलिसकर्मी, खूब चले लात-घूंसे, पुलिस महकमे में हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *