गया में कालका मेल पर भीड़ ने किया हमला, एसी कोच के शीशे भी तोड़े, देखें VIDEO
Gaya : बिहार के गया जंक्शन पर बेकाबू भीड़ ने कालका मेल पर हमला कर दिया. लोगों के इस हमले में कालिका मेल के एसी कोच के शीशे टूट गए, हालांकि किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है. गुस्साए लोगों ने इंजन के पास आकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि यात्रियों ने हंगामा इसलिए किया क्योंकि वे कोच का दरवाजा नहीं खुलने से नाराज थे. दरवाजा नहीं खुलने से यात्रियों में गुस्सा फैल गया और स्थिति बेकाबू हो गई. ऐसे में गुस्साए यात्रियों ने कालका मेल के एसी कोच के शीशे तोड़ दिए.
महाकुंभ जा रही ट्रेन पर उपद्रवियों ने किया हमला झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन में उपद्रियों के हमले की खबर आ रही है. उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाली@jhansipolice @ADGZonPrayagraj @dgpup pic.twitter.com/5BFylLA648
— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) January 28, 2025
बताया जा रहा है कि महाकुंभ में जाने के लिए कई श्रद्धालु स्टेशन पहुंचे थे. वे लोग भी ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. गुस्साए यात्रियों ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिए और इंजन के पास जाकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इसके कारण गया स्टेशन पर करीब 45 मिनट तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान यात्री और स्टेशन कर्मचारी स्थिति को संभालने की कोशिश करते दिखे. अंत में किसी तरह यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा
बताया जा रहा है कि इसके बाद लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया और एक कोच के शीशे तोड़ दिए. स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा और अफरातफरी मची रही. वहां यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति रही. करीब 45 मिनट तक वहां खूब हंगामा चला और फिर बाद में यात्रियों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया गया.
