CRIME NEWS : रांची में अपराधी बेखौफ, सुखदेव नगर में लड़की से दिनदहाड़े मोबाइल की छिनतई, लोगों ने अपराधी को दबोचा
Ranchi : राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ होकर हर रोज एक के बाद एक अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रस में आज यानी गुरुवार को रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर इलाके में एक शख्स ने दिनदहाड़े एक लड़की से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि अपराधी चाकू का भय दिखाकर इस अपराध को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. लेकिन लड़की ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने अपराधी को पकड़ लिया.
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सुखदेव नगर थाने को दी. अपराधी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया घटना के बाद लड़की ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को दौड़ाकर पकड़ लिया. लोगों ने जब अपराधी की तलाशी ली तो उसके पास मोबाइल फोन और चाकू मिला और उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर बाद में अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है. आरोपी सुजीत से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.