INDIALATEST NEWS

Cloud burst in Himachal : हिमाचल में झारखंड के चार प्रवासी मजदूर लापता, श्रमिकों की लिस्ट जारी, अबतक नहीं मिला कोई सुराग

Spread the love

Cloudburst in Himachal : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बादल फटने से हुए हादसे में झारखंड के चार प्रवासी मजदूर लापता हो गए है. हादसे के बात राहत बचाव कार्य (Relief Rescue Work) जारी है, लेकिन इन चार मजदूरों का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत

बता दें कि शिमला (Shimla) के रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास गुरुवार सुबह बादल फटने (Cloudburst) से इलाके में भारी तबाही मची है. इस हादसे के बाद अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

बादल फटने की सूचना मिलते ही रामपुर अनुमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और मेडिकल टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. लापता झारखंड के प्रवासी मजदूरों में ममता, मुस्कान, रूपाली देवी, अंजलि शामिल हैं. हालांकि, वे झारखंड के किस इलाके से हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

झारखंज के लापता प्रवासी मजदों की लिस्ट

  1. ममता, पत्नी राज कुमार पांडे, निवासी झारखंड
  2. मुस्कान, पुत्री राज कुमार पांडे, निवासी झारखंड
  3. रूपनी देवी, पत्नी भोला नाथ उरांव, निवासी झारखंड
  4. अंजलि, पुत्री भोला नाथ उरांव, झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *