Ranchi : हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास सिटी राइड बस ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, बच्चा घायल
Ranchi : हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास सिटी राइड बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद नेशनल हाईवे 75 जाम
हादसे के बाद आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग करने लगे. उन्होंने शव के साथ नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया है. लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
मृतक पलामू के पांकी का रहने वाला
बताया जा रहा है कि मृतक टाइल मिस्त्री था और बाइक से साइट पर जा रहा था. इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया. जिसके बाद सिटी राइड बस के पहिए से उसका सिर कुचल गया. बताया जा रहा है कि मृतक पलामू के पांकी का रहने वाला है. उसकी उम्र 37-38 साल बताई जा रही है.
बच्चे का स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
हादसे में घायल बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने बाइक और बस दोनों को जब्त कर लिया है.