JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नयी सरकार के गठन का हेमंत सोरेन पेश करेंगे दावा

Spread the love

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब हेमंत सोरेन नई सरकार के गठन को लेकर राज्यपाल के समक्ष अपना दावा पेश करेंगे. आपको बता दें कि झारखंड में चंपई सोरेन 5 महीने तक सत्ता में थे, हेमंत सोरेन को ताकत मिलते ही गठबंधन के नेताओं ने नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया. पहले सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास में लगातार बैठक हुई, जिसके बाद नए विधायक दल के नेता के तौर पर हेमंत सोरेन के नाम पर सहमति बनी. चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सभी विधायक राजभवन पहुंचने लगे हैं. कुछ देर में हेमंत सोरेन विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को देंगे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को नई सरकार का गठन हो जाएगा. राजभवन में हेमंत सोरेन 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. उनके साथ सभी कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *