रांची के खलारी में कार और बाइक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…
Ranchi : खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़ में कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 7.30 बजे एक ही मोटरसाइकिल से पूरा परिवार पिपरवार से चतरा जा रहा था. इसी क्रम में भेलवाटांड़ में कार से मोटरसाइकिल टकरा गई.
2 लोगों की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल पति और दोनों बेटों को तुरंत सीसीएल के बचरा अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, इन दोनों को बचाया नहीं जा सका. अस्पताल में इलाज के दौरान पति और दूसरे बेटे की मौत हो गई. मृतक की पहचान होम गार्ड जवान पंकज साव के रूप में की गई है. वह प्रतापपुर थाना क्षेत्र (चतरा) के जोगियारा गांव का रहने वाला था.