‘कैप्टन कूल’ के डांस ने लूट ली महफिल… ऋषभ पंत की बहन की शादी में रैना संग जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
Rishabh Pant Sister Wedding: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी में कई स्टार क्रिकेटर पहुंचे हैं. शादी समारोह उत्तराखंड के मसूरी में हो रहा है, जहां मंगलवार को मेहंदी की रस्म में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सुरेश रैना के साथ जमकर डांस किया. धोनी ने अपने डांस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को एक दिन पहले ही एयरपोर्ट पर देखा गया. वह ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे हैं. ऋषभ पंत की बहन की मेहंदी सेरेमनी में एमएस धोनी ने काले रंग का डिजाइनर कुर्ता पहना था. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी काले रंग के कुर्ते में नजर आए. धोनी की पत्नी साक्षी ने चमकदार ड्रेस पहनी थी.
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
धोनी के डांस का वीडियो हुआ वायरल मेहंदी सेरेमनी में धोनी ने ऋषभ पंत, सुरेश रैना और दोस्तों के साथ घेरा बनाकर जमकर डांस किया. समारोह में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत के अलावा कई अन्य क्रिकेटरों के भी शामिल होने की उम्मीद है. मेहंदी सेरेमनी से धोनी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में धोनी, पंत, रैना और उनके कुछ दोस्त ‘दमा दम मस्त मस्त कलंदर’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
आईपीएल 2025 में नजर आएंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे. धोनी को आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया है. धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई में मुंबई इंडियंस से खेलेगी.