रांची के बुढ़मू में अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, कई घायल
Ranchi : रांची के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई यात्री घायल बताए जा रहे है. मृतक की पहचान विनोद महतो बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेतांगी निवासी के रुप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.