भाई खरीद कर लाया था बिस्किट, बहन बना रही थी चाय, अचानक गिर गई दीवार, मासूम की दबकर मौत, बच्ची की हालत नाजूक
Dumka: बड़ी खबर दुमका से आ रही है. जहां हंसडीहा थाना क्षेत्र के बबनखेता गांव में किचेन की दीवार गिरने से 7 साल के बच्चे अमन कुमार की मौत हो गई, जबकि 12 साल की बच्ची मौसमी कुमारी की हालत नाजूक बनी हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पप्पू राउत के बेटे अमन ने खाने के लिए दुकान से बिस्कुट खरीदा. बहन मौसमी कुमारी भाई अमन कुमार के लिए चाय बनाने लगी, तभी अचानक ईंट और मिट्टी से बनी दीवार गिर गई. दोनों भाई-बहन मलबे में दब गए. दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. भाई-बहन को मलबे से बाहर निकाला गया. दोनों बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अमन कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि मौसमी कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे देवघर रेफर कर दिया गया. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है.

