CRIMEJHARKHANDRANCHI

गैंगस्टर अमन साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भाई आकाश साहू ने कोर्ट से मांगी 13 दिन की प्रोविजनल बेल

Spread the love

Ranchi : गैंगस्टर अमन साहू आज एनकाउंटर में मारा गया. उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उसके छोटे भाई आकाश साहू ने निचली अदालत में प्रोविजनल बेल की गुहार लगाई है. उसने एनआईए के विशेष न्यायाधीश मधुरेश कुमार वर्मा की अदालत में गुहार लगाई है और 13 दिनों की प्रोविजनल बेल मांगी है. बता दें कि आकाश साहू फिलहाल होटवार जेल में बंद है.

100 से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज

बताते चलें कि तेतरिया खाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में अमन साहू को 12 मार्च को निचली अदालत में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाना था. झारखंड में अमन साहू के खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अकेले पलामू में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक बड़ी आपराधिक घटनाओं के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा लातेहार के बालूमाथ इलाके में भी कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का उस पर आरोप है.

एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई. बता दें कि रांची पुलिस की टीम जब अमन साहू को पूछताछ के लिए रिमांड पर रायपुर से रांची ला रही थी, तभी पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया.

वहीं मामले को लेकर पलामू एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि झारखंड पुलिस की एसटीएफ एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड में पूछताछ के लिए अमन साहू को छत्तीसगढ़ से झारखंड ला रही थी, तभी झारखंड की सीमा पर पलामू जिले के चैनपुर के पास अपराधी अमन साहू ने एसटीएफ जवान से इंसास राइफल छीन ली और भागने लगा. इस दौरान अमन साहू ने जवान पर फायरिंग कर दी. इस हमले में जवान घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू पर फायरिंग की. इस घटना में अमन साहू की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *