Breaking : मुख्यमंत्री का वरीय निजी सचिव नियुक्त बने सुनील श्रीवास्तव, निगरानी विभाग ने जारी की अधिसूचना
Ranchi : सुनील कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वरीय निजी सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि सुनील श्रीवास्तव को एक दिसंबर 2024 से मुख्यमंत्री के वरीय निजी सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है. लेकिन यह नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी और टर्मिनस है तथा इसे बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी समाप्त किया जा सकता है.