BREAKING: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से दहला धनबाद! जहर खाने के आशंका, मचा हड़कंप
Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां जोगता थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है. आशंका जताई जा रही है कि पति, पत्नी और बेटी की जहर खाने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को धनबाद के एनएमसीएच अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
स्थानीय लोगों की मानें तो मृतकों की पहचान राजा अंसारी, उनकी पत्नी अमीना प्रवीण और उनकी तीन साल की बेटी मायरा प्रवीण के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों ने किसी अज्ञात कारण से ज़हर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर मौतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.